
17 वर्षीय लापता बच्ची का कोई सुराग नहीं। परेशान पिता ने जताई अनहोनी की आशंका
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 27, 2025
- 195 views
भिवंडी। भिवंडी शहर से एक 17 वर्षीय मासूम बच्ची के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बच्ची की तलाश में जुटे परिजनों को अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इस मामले में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपहृत लडकी के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी 17 वर्षीय लड़की 19 मई दोपहर साढ़े 12 बजे घर से अचानक लापता हो गई। परिजनों ने बच्ची की तलाश रिश्तेदारों, आसपास के लोगों और विभिन्न स्थानों पर की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला।परिजनों को आशंका है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने बच्ची को फुसलाकर अगवा कर लिया है। इस संदर्भ में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा136 (2) के तहत अपराध क्रमांक 538/2025 दर्ज कर लिया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सुधीर देसाई कर रहे है।
रिपोर्टर