भिवंडी एसटी बस स्थानक के पुननिर्माण को हरी झंडी जल्द शुरू होगा काम

भिवंडी। भिवंडी शहरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे समय से जर्जर अवस्था में पड़े एसटी बस स्थानक के पुनर्निर्माण की दिशा में अब ठोस कदम उठाया गया है। विधायक महेश चौघुले के निरंतर प्रयासों के चलते महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन महामंडल (MSRTC) ने भिवंडी बस स्थानक को नए रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह विकास सार्वजनिक-निजी भागीदारी (PPP) मॉडल के तहत किया जाएगा।विधायक चौघुले के अनुसार अगले एक महीने में पूरी योजना को अंतिम रूप देकर विकास कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इस बस स्थानक के पुनर्निर्माण के लिए कुल 10,860 वर्ग मीटर क्षेत्र और 29,205 वर्ग मीटर क्षेत्र डेवेलपर के उपयोग हेतु चिन्हित किया गया है। इस स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं जैसे प्रतीक्षालय, जलपानगृह, शौचालय, बस टर्मिनल आदि का निर्माण किया जाएगा। बस स्थानक प्रबंधक इमरान पटेल, भाजपा शहर अध्यक्ष रवि सांवत, मंडल अध्यक्ष गजाञ असावरे सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में इस योजना का निरीक्षण किया गया। विधायक चौघुले ने भरोसा जताया कि योजना के पूर्ण होते ही यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और परिवहन व्यवस्था अधिक प्रभावी होगी। साथ ही स्थानीय व्यवसाय को भी गति मिलेगी।विधायक चौघुले ने कहा कि यह परियोजना भिवंडी की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगी और शहर को एक नई पहचान देगी। उन्होंने कहा कि समूची प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से और समयबद्ध रूप में पूरी की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट