
भिवंडी में चोरियों की बाढ़ ! अलग-अलग घटनाओं में लाखों की नकदी और मोबाइल चोरी, पांच मामले दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2025
- 217 views
भिवंडी। शहर में चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ती जा रही हैं। बीते दो दिनों में शहर के विभिन्न इलाकों से पुलिस ने कुल 5 चोरी के मामले दर्ज किए हैं, जिनमें मोबाइल फोन, नकदी,वाहन व अन्य कीमती सामान की चोरी की गई है। इन सभी घटनाओं में एक बात समान रही। सभी चोरियां रात के समय हुईं और चोर अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।
पहली घटना में नारपोली पुलिस थाने की हद में काल्हेर गांव निवासी अक्षय शामराव गायकवाड़ के घर में घुसकर अज्ञात चोर ने आभूषण, मोबाइल फोन व नकदी कुल 52 हजार रुपये के माल की चोरी कर ली। दूसरी वारदात वल कंपाउड के पारसनाथ कंपाउड के एक गोदाम में घटी, जहां पालघर के रहने वाले विजय मुरलीधर कोरडे काम कर रहे थे। इस दरमियान अज्ञात चोर उनके केबिन में घुसकर ऑफिस ड्राइवर में रखा 21 हजार नकदी चोरी कर ली। तीसरी चोरी में हनुमान मंदिर के पास नागांव में परिसर के रहने वाले इंद्रजीत गुप्ता के साथ घटित हुई है। जब वह अपने मकान में सोए हुए थे। तभी अज्ञात चोर ने घुसकर आलमारी में रखा 1.82 लाख कीमत के आभूषण को चोरी कर लिया।चौथी घटना नारपोली क्षेत्र के पासरनाथ कंपाउड में घटी। कामतघर के रहने वाले प्रवीण बनसोडे की मोटरसाइकिल की मोटरसाइकिल को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। पांचवीं चोरी टेमघर गांव के पास एक बस स्टॉप के नजदीक हुई, जहां हरेश सुंदर नाईक की टेंपो को अज्ञात चोर ने चोरी कर ली। पुलिस ने सभी मामलों में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार, इन घटनाओं में शामिल चोर संभवतः पेशेवर गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं जो रात्रि के समय सक्रिय रहते हैं।
रिपोर्टर