99 हजार रुपये मूल्य की कोडीन युक्त कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 99 हजार 200 रुपये मूल्य का कोडीन फॉस्फेट व ट्रिप्रोलिडीन हाइड्रोक्लोराइड युक्त कफ सिरप (ANREX) जब्त किया गया है।गिरफ्तार आरोपी का नाम कासम चांद शेख है, जो जेतपुरा, भिवंडी का रहने वाला है। पुलिस ने उसे काप तालाब, रामेश्वर मंदिर के पास खुले मैदान से रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस के अनुसार, आरोपी यहां पर काफ़ी दिनों से नशे के रूप इस्तेमाल होने वाला कप सिरप की बिक्री कर रहा था। पुलिस के उसके पास से 120 बोतलें (100 ml की) कफ सिरप ANREX, 2 मोबाइल फोन और एक एक्टिवा मोटरसाइकिल कुल 99,200 रूपये का मुद्देमाल बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी उक्त सिरफ अवैध रूप से कप सिरप की बिक्री कर रहा था।  इस सिरप में कोडीन फॉस्फेट IP 10 mg और ट्रिप्रोलिडीन HCL 1.25 mg पाया गया, जो कि नशे के लिए दुरुपयोग किया जाता है और NDPS एक्ट के अंतर्गत प्रतिबंधित है।

भिवंडी शहर पुलिस ने इस मामले में  NDPS एक्ट की धारा 8(क), 22(ब), और ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट की धाराओं 18(क), 27(ब) और 27(ड) के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच अपराध शाखा के सहायक पुलिस  निरीक्षक श्रीराज माली कर रहे है। पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने में जुटी है कि यह सिरप कहां से लाया गया था और किन लोगों को इसकी आपूर्ति की जानी थी। मामले की जांच जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट