
भिवंडी मनपा में सावरकर जयंती पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 28, 2025
- 85 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका में आज स्वातंत्र्यवीर विनायक दामोदर सावरकर की जयंती के अवसर पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाराष्ट्र शासन के सामान्य प्रशासन विभाग के 18 फरवरी 2025 के परिपत्रक तथा भिवंडी मनपा के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर (भा.प्र.से) के निर्देशानुसार संपन्न हुआ।महानगरपालिका मुख्यालय के भूतल पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्वातंत्र्यवीर सावरकर की प्रतिमा पर अति-आयुक्त विठ्ठल डाके के हस्ते पुष्पहार अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सहायक आयुक्त नितिन पाटील, कार्यकारी अभियंता (पानी पुरवठा) संदीप पटनावर, विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले, अजित महाडिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजेश पवार सहित महानगरपालिका के अनेक अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थेइस कार्यक्रम के माध्यम से महानगरपालिका ने स्वतंत्रता संग्राम के महान क्रांतिकारी और राष्ट्रनायक सावरकर को नमन करते हुए उनके विचारों और योगदान को याद किया।
रिपोर्टर