एसडीएम सदर के आदेश पर पहुंची पीएससी संग छह सदस्यीय राजस्व टीम नाप करने के बाद भी लौटी निराश

पड़री ।। स्थानीय थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी अंतर्गत चौकी से सटे हुए एक जमीन का विवाद एसडीएम सदर के पास पहुंचा जिसकी पैमाइश कराने हेतु एसडीएम सदर के आदेश के क्रम में कानूनगो संग पांच लेखपाल सहित छह सदस्यीय टीम बुधवार को पीएससी बल के साथ मौजूद हुए । जहां चौकी प्रभारी पैड़ापुर देवेंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल मुन्ना यादव मय हमराहियों के साथ शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पूरी तत्परता से मौजूद रहे ।बुधवार को एसडीएम सदर के आदेश के क्रम में गठित छह सदस्यीय टीम जिसमें कानूनगो रामविशाल कुशवाहा ,लेखपाल ज्ञानचंद, अजय कुमार ,प्रमोद कुमार सिंह, मोहम्मद वैश्य व धर्मराज पाल पहुंचे । इनके पहुंचने से पूर्व ही चौकी पर पीएससी बल पैमाइश में विवाद को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये हेतु तैनात कर दी गई थी । किंतु चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह अपने हमराहियों संग राजस्व टीम के साथ कदम से कदम मिलाते हुए पूरी पैमाइश में लगे रहे । जहां पैमाइश कर रहे राजस्व टीम के लोगों पर लोगों ने छींटाकशी भी करना शुरू कर दी । पांच घंटे की पैमाइश के बाद जिस जमीन के लिए विवाद था वह नव बिस्वा से अधिक निकला , जबकि साढ़े छह बिस्वा की जमीन के लिये एसडीएम पैमाइश कराने के लिए प्रार्थना पत्र स्वामी गोविंदाश्रम इंटर कॉलेज के प्रबंधक की पत्नी डॉ स्नेहलता द्विवेदी ने दिया था । किंतु राजस्व टीम जब काफी माथा पच्ची के बाद पैमाइश करा दी। तब दोनों पक्ष के लोग बंटवारे को लेकर विवाद कर लिये ।नतीजा मामला लंबित ही पड़ा रहा । वहीं कानूनगो रामविलास कुशवाहा ने बताया कि दोनों पक्षों  में बंटवारे संबंधी आपसी विवाद को लेकर के यह मामला लंबित रह गया । वहीं ग्रामीणों द्वारा कहा गया कि साढ़े छह विश्वा जमीन प्रबंधक की पत्नी डॉ स्नेहलता द्विवेदी की है । जिसे कि इन्होंने लिखवाया है किंतु विद्यालय की आड़ में इनकी मंशा और अधिक अवैध कब्जा करने की है । जिसके लिए आज नवमी बार इस मामले हेतु राजस्व टीम यहां आई और पुन : निराश होकर लौट गई । वहीं निस्तारण न होने के कारण दोनों पक्षों से असंतुष्ट राजस्व विभाग की टीम ने चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह से कहा कि हम लोगों ने अभी तक ऐसे विवादित पुरुषों व महिलाओं को कभी नहीं देखा था जिनके कारण समस्या का निस्तारण होकर भी नहीं हो सका ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट