विंध्याचल मिर्ज़ापुर में आला अधिकारियो का मीटिंग हुआ सम्पन्न

विंध्याचल ।। विंध्य विकाश परिषद का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सिटी मजिस्ट्रेट के साथ मीटिंग सम्पन्न हुआ जिसमे विंध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष, मंत्री, मन्दिर व्यवस्था प्रमुख, कोषाध्यक्ष विंध्य विकाश परिषद सभी लोग मौजूद थे विंध्य विकाश परिषद के कोष से पक्का पुल पे लाइटिंग अमरावती चौराहा पर लाइटिंग पटेगरा नाला तिराहा पर लाइटिंग मन्दिर के ऊपर लाइटिंग और 5 किलो वाट का इन्वर्टर लिपिक की सैलरी बढा दैनिक गंगा आरती में सहायक कार्यकर्ता की सैलरी चालू किया गया 2000  टोटल 10 लोगो को मिलेगी व्यवस्थापक रामानन्द तिवारी का भी वेतन 5000 किया गया बड़ाया गया मन्दिर पर जो भी वायरिंग  खराब है उसे सही कराया जाएगा  मन्दिर पर लगे सफाई कर्म चारी अगर सफाई नही करते है तो तत्काल उनको हटाकर दूसरे को रखा जाएगा ऐसा जिलाधिकारी महोदय ने सिटी मजिस्ट्रेट को आदेश दिया उसी क्रम पहाड़ो पर हो रहे कब्जा के संबंध में सभी सदस्य अपनी बात रखे तो जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने तत्काल रोकने को आदेश दिया और जांच कराने की बात कही उसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट अपर जिलाधिकारी राजित राम थाना अध्यक्ष विवेकानंद उपाध्याय,विंध्याचल श्री विन्ध्य पंडा समाज अध्यक्ष पंकज द्विवेदी,मंत्री भानू पाठक मंदिर व्यवस्था प्रमुख नवनीत पांडेय,कोषाध्यक्ष तेजन गिरी अवनीश मिश्र,नवनीत  व सदस्य सभी मौके पर जाकर तत्काल काम को रुकवाया और जांच होने के बाद ही काम लगवाने की हिदायत दी*।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट