
मुख्य पार्षद शबनम प्रवीन व उप मुख्य पार्षद स्नेहा कुमारी विजयी
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jun 30, 2025
- 58 views
नगर पंचायत के 16 वार्ड पार्षदों के जीत पर खुशी का माहौल समर्थकों में उत्साह, अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई
रोहतास। जिले के नगर पंचायत कोचस के चुनाव में सोमवार को मतगणना के दौरान मुख्य पार्षद पद पर शबनम प्रवीन ने अपना कब्जा जमा लिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सुनीता देवी से लगभग 400 से ज्यादा वोट प्राप्त किये। जबकि उप मुख्य पार्षद के पद पर पूर्व में नगर अध्यक्ष रही स्नेहा कुमारी पासवान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी विभा देवी को लगभग 800 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई मतों की गिनती
शहर के अड्डा रोड स्थित शेरशाह सूरी इंटर स्तरीय विद्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नगर पंचायत कोचस उपचुनाव के मतों की गिनती सोमवार की शाम तक जारी रही और मतगणना संपन्न होने के पश्चात विजयी प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया। मतगणना केंद्र के बाहर धूप व बारिश के मिले-जुले मौसम में भी पूरे दिन समर्थकों की भारी भीड़ इकट्ठा रही तथा विजेता प्रतिभागियों के समर्थन में लगातार नारे लगते रहे। इस दौरान समर्थकों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की जीत पर एक दूसरे को मिठाई खिलाई तथा अबीर गुलाल लगाकर जश्न भी मनाया। गौरतलब हो कि सदर एसडीओ आशुतोष रंजन ने मतों की गिनती के क्रम में मतगणना स्थल सहित पूरे परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुरूप मतों की गिनती पारदर्शी एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया तथा प्रत्याशियों एवं मतदान कर्मियों से भी बातचीत कर उनका फीडबैक जाना। मतों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होकर शाम तक जारी रही तथा बारी- बारी से नगर निकाय के सभी पदों की मतगणना कई चरणों में संपन्न कराई गई।
सभी वार्ड के परिणाम घोषित -:
वहीं कोचस नगर पंचायत के कुल 16 वार्डों के परिणाम भी घोषित हो गए। वार्ड संख्या 1 से रीता देवी, वार्ड संख्या 4 से चुनमुन पाण्डेय, वार्ड संख्या 5 से राजा उर्फ राकेश साह, वार्ड संख्या 6 से प्रीति कुमारी, वार्ड संख्या 7 से सुनीता देवी, वार्ड संख्या 13 से नाजिया खातून एवं वार्ड संख्या 16 से शहजाद खान ने जीत दर्ज की है। जबकि कुछ वार्डों के परिणामों की जानकारी नहीं प्राप्त हो सका है ।
चुनाव परिणाम को लेकर सजी रहीं फूलों की दुकानें -
नगर पंचायत चुनाव के आने वाले परिणाम को लेकर शहर का पारा पूरे दिन चढ़ा रहा। सुबह से हीं मतगणना स्थल के बाहर सजी फूलों की दुकानों पर काफी भीड़ देखने को मिली तथा मतगणना के दिन फूलों के दामों में भी वृद्धि देखी गई। सभी समर्थक अपने अपने प्रत्याशियों के स्वागत के लिए फूल माला खरीदते दिखे तथा जैसे-जैसे चुनाव परिणाम आते गए वैसे वैसे समर्थकों में कहीं खुशी तो कहीं गम का माहौल दिखा। मतगणना स्थल के मुख्य द्वार के बाहर समर्थकों का भारी हुजूम जमा रहा। जीतने वाले प्रत्याशी के समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया वहीं विपक्षी खेमे के समर्थकों को घोर निराशा हुई।
रिपोर्टर