शाहगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर कांग्रेस का तहसील में प्रदर्शन

जौनपुर । जौनपुर जनपद के तहसील शाहगंज को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर कांग्रेस नेता इंद्रमणि दुबे ने तहसील परिसर में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा। इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य जया दुबे ,राजदेव यादव ,प्रशांत अग्रहरी ,अतुल राजभर ,मनोज प्रजापति, मोदीबुद्दीन , रवि शंकर वर्मा आदि अन्य लोग भी उपस्थित रहे । जौनपुर जनपद की सबसे बड़ी तहसील शाहगंज अभी तक प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार रही है जिस से शाहगंज का आर्थिक एवं रचनात्मक विकास नहीं हो पा रहा है । शाहगंज  के विकास की उपेक्षा को देखते हुए इन लोगों ने इसे जिला बनाए जाने की मांग की जिससे 15 लाख की आबादी वाले शहर के साथ न्याय हो सके और यह क्षेत्र भी विकास की मुख्यधारा से जुड़ सके। 10 वर्ष पूर्व 19 दिसंबर 2008 को तत्कालीन मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रमुख सचिव एवं आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा तत्कालीन जिलाधिकारी जौनपुर को यथाशीघ्र आख्या उपलब्ध कराने को कहा गया था किन्तु अभी तक उम्मीद लगाए जनता को सिर्फ नाउम्मीदी ही मिली है जिससे लोग प्रशासन के कार्यो के प्रति दुखी हैं। 

क्षेत्र के विकास के लिये सदैव संघर्ष करने वाले लोकप्रिय नेता इन्द्रमणि दुबे व उनके सहयोगियों ने इस मामले पर सरकार के हस्तक्षेप से शाहगंज को जिला जाने की माँग को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी शाहगंज को सौंपा । शाहगंज के जिला बन जाने से इस क्षेत्र के रचनात्मक विकास की सम्भावना में जरूर बृद्धि होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट