सीओ आफिस से अनुपस्थित रहने पर उक्त तिथि का वेतन स्थगित किया जायेगा


रोहतास। दो दिन पूर्व दिनांक 23.07.2025 को जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास द्वारा जिले के सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि सप्ताह में सोमवार, बुधवार एवं गुरुवार को अपने कार्यालय में 10.00 बजे पूर्वाह्न से 01.00 बजे अपराह्न तक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी राजस्व कर्मचारी एवं कर्मी भी उपस्थित हो। 

जिसके आलोक में आज दिनांक 25.07.2025 को जिला पदाधिकारी महोदया ने आदेश दिया है कि उक्त अवधि में अंचल अधिकारी कार्यालय में उपस्थित रहते है या नहीं इसका ऑनलाइन मॉनिटरिंग प्रभारी पदाधिकारी, जिला राजस्व शाखा, रोहतास द्वारा किया जायेगा। यदि कोई अंचल अधिकारी उक्त निर्धारित कार्यदिवस पर कार्यालय में अनुपस्थित रहते है तो उनका उक्त तिथि का वेतन स्थगित कर दिया जायेगा। इस संबंध में अपर समाहर्ता-सह-अपर जिला दंडाधिकारी, रोहतास को आवश्यक निर्देश दिए गए है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट