
माँझर कुंड में शराब पी रहे 5 युवक गिरफ्तर
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 28, 2025
- 100 views
रोहतास। जिले के लोकप्रिय पर्यटन स्थल माँझर कुंड में शांति भंग करने की कोशिश कर रहे पांच युवकों को दरीगांव थाना पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ये सभी युवक सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए पकड़े गए, जिससे क्षेत्र की शांति और पर्यटक अनुभव दोनों प्रभावित हो रहे थे।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार द्वारा शुरू की गई उस सख्त निगरानी मुहिम का हिस्सा है, जिसमें जिले के संवेदनशील और धार्मिक-पर्यटन स्थलों को असामाजिक तत्वों से सुरक्षित रखने पर विशेष बल दिया जा रहा है।
एस पी रौशन कुमार ने स्पष्ट संदेश देते हुए कहा, “माँझर कुंड जैसे ऐतिहासिक और पर्यटक स्थलों की गरिमा से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिले की छवि को धूमिल करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”
उनकी इसी दृढ़ इच्छाशक्ति के चलते जिले में कानून व्यवस्था और सार्वजनिक अनुशासन को लेकर सकारात्मक संदेश गय है।कुछ दिन पहले स्वयं एसपी रौशन कुमार अचानक माँझर कुंड पहुंचे थे और स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से कई निर्देश भी दिए थे। उन्होंने वहां की भीड़, व्यवस्था और संभावित खतरे का आकलन करते हुए स्थानीय पुलिस को सख्त निगरानी के निर्देश दिए थे।ताज़ा गिरफ्तारी उसी श्रृंखला की एक और कड़ी है, जो बताती है कि पुलिस अधीक्षक की चेतावनियाँ सिर्फ औपचारिक नहीं, बल्कि कार्रवाई के धरातल पर उतरती हैं।
पुलिस की इस तत्परता को लेकर स्थानीय नागरिकों और पर्यटकों ने संतोष जताया है। उनका कहना है कि माँझर कुंड जैसे स्थानों पर यदि प्रशासन इसी तरह सतर्क रहे, तो पर्यटन को नया आयाम मिलेगा और बाहरी पर्यटकों में सुरक्षा का विश्वास भी बढ़ेगा।
आरक्षी अधीक्षक रौशन कुमार की नेतृत्व क्षमता, फील्ड में उनकी सक्रियता और अपराध के प्रति शून्य-सहिष्णुता की नीति ने रोहतास में पुलिस प्रशासन की नई छवि गढ़ी है। वे केवल निर्देश तक सीमित नहीं रहते, बल्कि स्वयं ज़मीन पर उतरकर अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं — और यही कारण है कि जिले में कानून व्यवस्था को लेकर जनता का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।
रिपोर्टर