डिहरी में पांच लाख रुपये के गांजे के साथ का तस्कर गिरफ्तार


रोहतास।आरपीएफ डेहरी व सीआइबी गया ने करीब 25 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया़ आरपीएफ पोस्ट डेहरी के निरीक्षक प्रभारी रामविलास राम ने बताया शुक्रवार को अपराध नियंत्रण व यात्री सुविधाओं के मद्देनजर अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन पर गश्त आपराधिक गतिविधि निगरानी के क्रम में संजय प्रसाद, उम्र 58 वर्ष, पिता स्व हीरा लाल साह, निवासी नटवार रोड बिक्रमगंज रजिस्ट्री कार्यालय के पास वार्ड-24 के एक व्यक्ति को 25 किलो 080 ग्राम गांजा, जिसकी अनुमानित कीमत 5,00,000 (पांच लाख रुपये) के साथ विधिक कार्यवाही करते हुए अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या दो पर पकड़ा गया है ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट