
मुख्य सचिव द्वारा किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम डीएम ने की समीक्षा बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 04, 2025
- 55 views
रोहतास। जिला पदाधिकारी, रोहतास की अध्यक्षता में गत माह के द्वितीय मंगलवार को मुख्य सचिव, बिहार सरकार द्वारा किए गए वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से समीक्षा में चिन्हित विभागों के पदाधिकारी यथा जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास/ जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, रोहतास/सहायक आयुक्त, मद्य एवं निषेध रोहतास/जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, आईसीडीएस रोहतास/ जिला योजना पदाधिकारी, रोहतास/सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग,रोहतास/ श्रम अधीक्षक, रोहतास से विभागीय PPT में दिए अनुपालन बिंदु की समीक्षा की गई। उक्त समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित पदाधिकारीगण द्वारा अपने विभाग के अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया।
अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग एवं पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग जिला कल्याण पदाधिकारी रोहतास के द्वारा रोहतास जिले में एससी /एसटी छात्रावास बनाए जाने के संबंध में बताया गया की तीन छात्रावासो के निर्माण के संबंध में एक जगह छात्रावास निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही शेष दो जगह यथा राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आवासीय बालक उच्च विद्यालय, रामेश्वरगंज तथा राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आवासीय मध्य विद्यालय, बुधुआ के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने की कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा निर्देशित किया गया की दोनों जगह उक्त भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव संबंधित अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए विभाग को भेजने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।जिला कल्याण पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा अवगत कराया गया कि रोहतास जिले में कल लक्षण 96 सामुदायिक भवन सह वार्कशेड निर्माण में 66 पूर्ण हो चुका है तथा शेष के निर्माण में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है इस संबंध में जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा निर्देश दिया गया की शेष बचे सामुदायिक भवन का निर्माण त्वरित रूप से करना सुनिश्चित किया जाए।पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग अंतर्गत बताया गया कि रोहतास जिले में स्वतंत्र रूप से जिला में कार्यालय गठन हो चुका है। साथ-साथ अनुमंडल स्तर पर भी उक्त कार्यालय गठन की कार्रवाई पूर्ण की जा चुकी है।समाज कल्याण विभाग सहायक निदेशक दिव्यांगज, रोहतास के द्वारा अवगत कराया गया कि जिले में 45000 के समकक्ष दिव्यांगजन पंजीकृत हैं, जिन्हें विभिन्न प्रकार के निःशक्तता पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है। जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा पृच्छा के क्रम में बताया गया की रोहतास जिले में दिव्यांगजनों की आबादी 45000 से ज्यादा हो सकती है ।इस संबंध में सहायक निदेशक, दिव्यांगजन को निदेशित किया गया की सभी 19 प्रखंडों में प्रखंड विकास पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समेकित प्रतिवेदन उपलब्ध कराया जाए ताकि सभी दिव्यांजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए पेंशन योजनाओ,ट्राई साइकिल वितरण ,कृत्रिम अंग/उपकरण वितरण एवं अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके। साथ ही आसन्न विधानसभा निर्वाचन में सभी दिव्यांगजन मतदाताओं को चिन्हित करते हुए मतदान प्रक्रिया में उन्हें सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रोहतास द्वारा अवगत कराया गया की रोहतास जिले में सभी योग्य लाभुको को विभिन्न पेंशन का लाभ प्रदान किया जा रहा है । पृच्छा के क्रम में सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, रोहतास के द्वारा बताया गया विभाग स्तर से विभिन्न प्रकार के पेंशन योजना में लाभ प्रदान करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है,जिसके लिए सभी प्रखंड कार्यालय से प्रतिवेदन की मांग की गई है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा निर्देशित किया गया की दो दिनों के अंदर सभी प्रकार के पेंशन योजना के लाभ देने के लिए दिए गए लक्ष्य एवं उनके प्राप्ति से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग उपलब्ध कराएंगे। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही अवांछनीय मानी जाएगी।
मद्य, निषेध एवं निबंधन विभाग सहायक आयुक्त,मद्य निषेध, रोहतास के द्वारा शराब विनष्टीकरण एवं वाहन अधिरहण से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन से अवगत कराया गया ।उनके द्वारा बताया गया कि जिले में अब तक 8000 लीटर से अधिक शराब की विनष्टीकरण की जा चुकी है। वाहनों के अधिरहण से संबंधित नीलामी के संबंध में बताया गया जिले में लंबित 194 वाहनों में से 53 की नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है तथा शेष के संबंध में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है । इस संबंध में जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा निर्देशित किया गया की त्वरित रूप से शेष बचे लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान जिला कल्याण पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्राप्त कुल 22 प्रकार के सेवाओं से संबंधित आवेदनों के प्राप्ति एवं निष्पादन से संबंधित तथ्यों से अवगत कराया गया। समीक्षा क्रम में जिला पदाधिकारी,रोहतास के द्वारा जन्म मृत्यु निबंधन/आधार कार्ड निर्गमन /पेंशन योजना/ भूमिहीनों को बासगित पर्चा वितरण/ प्रधानमंत्री आवास योजना /नाली गली तथा नल जल योजना /मनरेगा जॉब कार्ड इत्यादि से संबंधित शेष बचे लंबित कार्यों का संबंधित विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया गया और तत्संबधी डाटा को विभागीय पोर्टल पर अपडेट करने का भी निर्देश दिया गया।
जिला पदाधिकारी, रोहतास के द्वारा समीक्षा के क्रम में अन्य सभी संबंधित पदाधिकारीगण के कार्यों की जानकारी प्राप्त की गई और सभी संबंधित विभाग के पदाधिकारी को एक सप्ताह में अपने विभाग से संबंधित समस्यायों का निराकरण करते हुए अद्यतन प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।
रिपोर्टर