भिवंडी कोर्ट से फरार हुआ हत्या और पोक्सो का आरोपी सलामत, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

भिवंडी। भिवंडी अदालत में सोमवार को उस समय सनसनी फैल गई जब सुनवाई के लिए लाया गया एक खतरनाक आरोपी पुलिस की लापरवाही के कारण चकमा देकर फरार हो गया।जिस पर हत्या और पॉक्सो जैसे संगीन अपराध दर्ज है। इस घटना से पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। पुलिस के अनुसार  अदालत से फरार हुए आरोपी सलामत अली आलम अंसारी ने वर्ष 2023 में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र की एक चॉल में रहने वाली 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ शारीरिक अत्याचार कर उसकी हत्या की थी और मासूम बच्ची का शव आरोपी ने एक बंद कमरे में रखी बाल्टी में छिपा दिया था और इसके बाद वह फरार हो गया था। इस जघन्य अपराध के बाद पुलिस ने बड़ी मेहनत और योजना से 20 सितंबर 2023 को सलामत अली को बिहार से गिरफ्तार किया था। उस पर हत्या, बलात्कार और पोक्सो अधिनियम के तहत गंभीर मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के बाद से वह ठाणे कारागृह में बंद था। घटना के दिन यानी सोमवार को उसे सुनवाई के लिए भिवंडी न्यायालय लाया गया था। इसी दौरान सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की असावधानी का फायदा उठाकर सलामत अली न्यायालय परिसर से भागने में सफल रहा। सूत्रों का कहना है कि आरोपी के फरार होते ही पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान छेड़ दिया, लेकिन वह हाथ नहीं आया। इस घटना की पुष्टि सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगळे ने की है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में शांतिनगर पुलिस स्टेशन में मामल दर्ज किया गया है और फरार आरोपी की तलाश तेज कर दी गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट