
जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Aug 08, 2025
- 25 views
रोहतास । जिला मुख्यालय सासाराम के न्यू फ़ज़लगंज स्टेडियम में, शिक्षा विभाग, खेल विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन रोहतास के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित "मशाल" खेल प्रतियोगिता का जिलास्तरीय आयोजन का उद्घाटन हुआ। यह प्रतियोगिता चार दिनों तक 8 अगस्त से 11 अगस्त तक चलेगा। उद्घाटन समारोह में उप विकास आयुक्य विजय कुमार पाण्डेय, ए.डी.एम. ललित भूषण रंजन, जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबु, डी.पी.आर.ओ उपेन्द्र कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी रोहित शेनाल, एडडीपीओ दिलीप कुमार, वरीय उपसमाहर्ता नेहा कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता विनिता कुमारी, वरीय उपसमाहर्ता ओम प्रकाश लाल एवं वरीय उपसमाहर्ता सह उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा रोहतास विनय प्रताप मौजूद रहे। उद्घाटन की शुरुआत में सबसे पहले अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। उसके बाद, रेडिया की छात्राओं द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डे ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है इसलिए हौसला मत खोइए लगातार संघर्ष कीजिए एक दिन अवश्य आपकी जीत होगी।
वहीं, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा विनय प्रताप ने मशाल खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी तथा चार दिवसीय इस प्रतियोगिता में शामिल पांच खेल यथा एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्डी, बॉलीबॉल एवं साइकिलिंग के बारे में भी जानकारी दी तथा खिलाडियों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपविकास आयुक्त विजय कुमार पाण्डे ने की एवं मंच संचालन रजनीश कुमार श्रीवास्तव ने की।
इस आयोजन के माध्यम से राज्यभर में गांव, मोहल्ले में खेल प्रतिभाओं को निखारने का अवसर प्रदान करना है। साथ ही खिलाड़ियों को उचित मंच प्रदान कर उसे अपने प्रतिभा का परचम लहराने का अवसर प्रदान करना है।
रिपोर्टर