क्षत्रिय किसी का गुलाम नहीं


रोहतास। हम किसी भी राजनीतिक पार्टी के गुलाम नहीं है कि चुनाव में किसी को भी सिर्फ वोट करते रहें और हमें वे सम्मान नहीं दें। हमें सम्मान चाहिए और जो हमें सम्मान देगा, हम उसके साथ डेग-में-डेग मिलाकर चलेंगे। उक्त बातें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, रोहतास इकाई के प्रमुख सदस्य तथा राजद के वरिष्ठ नेता आशुतोष सिंह ने सासाराम के एक निजी हॉल में प्रेस को सम्बोधित करते हुए कही। क्षत्रिय सम्मान-यात्रा पर निकले राजद नेता ने कहा कि एनडीए के बीस साल की सरकार में हमारे समाज को सिर्फ ठगा गया है। एनडीए ने कभी भी क्षत्रिय समाज को उचित सम्मान नहीं दिया। इसके पहले की लालू-राबड़ी सरकार में मेरा क्षत्रिय समाज मुख्य धारा में था और वहाँ हमारी राजनीतिक भागीदारी भी अच्छी थी। आशुतोष सिंह ने कहा कि हमारी यह क्षत्रिय सम्मान-यात्रा रोहतास जिले के कुल सातों विधानसभा में चलती रहेगी और हम अपने समाज को एकजुट कर उनके सम्मान के लिए आवाज बुलंद करते रहेंगे। मेरे इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य अपने समाज के राजनीतिक मान-सम्मान को बढ़ाना है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट