गलत जगह वाहन पार्किंग पर लगेगा जुर्माना,मनपा ने जारी की चेतावनी

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका के मालमत्ता/बाजार/परवाना विभाग ने शहरवासियों से अपील करते हुए वाहनों की पार्किंग व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश जारी किए हैं। मनपा ने नागरिकों से कहा है कि दोपहिया और चारपहिया वाहन अब से केवल श्री अनंत भोई वाहन तल, छत्रपति शिवाजी महाराज चौक स्थित नगरपालिका के निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़े किए जाएं। नगरपालिका प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अनधिकृत स्थानों पर पार्किंग करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसमें अजय नगर, खाडीपार रोड, नजराना सिनेमा हॉल, तीनबत्ती नाका, मीनाताई ठाकरे रंगायतन जैसे प्रमुख स्थान शामिल हैं। नगरपालिका के उप-आयुक्त (मालमत्ता/बाजार) ने बताया कि अव्यवस्थित पार्किंग से यातायात में बाधा आती है और नागरिकों को परेशानी होती है, इसलिए सभी वाहन मालिकों से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा, "शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए सभी नागरिक अपनी गाड़ियां अधिकृत वाहनतल में ही खड़ी करें। उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाएगा।" नगरपालिका प्रशासन ने चेतावनी दी है कि नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसकी जिम्मेदारी वाहन मालिक की होगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट