भिवंडी पालिका का हरित संकल्प - क्या इस बार जिंदा रहेगें पौधे ?

भिवंडी। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत भिवंडी-निजामपुर शहर महानगरपालिका ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। 15 अगस्त से पहले, "हर मन तिरंगा, हर घर तिरंगा" अभियान के अंतर्गत नगर पालिका के उद्यान एवं वृक्ष प्राधिकरण विभाग ने प्रभाग समिति क्र. 1 क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम 13 अगस्त 2025 को आमपाड़ा स्थित खालिद अमिन कॉम्प्लेक्स (अबुजी मैरेज हॉल) के पास बन रहे नए खेल संकुल परिसर में आयोजित हुआ। इस मौके पर 30 पौधे जिनमें 15 ‘स्थानीय’ प्रजाति और 15 ‘बसंत रानी’ प्रजाति के कदंब वृक्ष शामिल है,लगाए गए। इन पौधों की देखभाल और संरक्षण का जिम्मा नगर पालिका ने अपने ऊपर लिया है। कार्यक्रम में वृक्ष अधिकारी तथा मुख्य उद्यान अधीक्षक निलेश नारायण संखे, स्थानीय वरिष्ठ नागरिक, पर्यावरण विभाग और उद्यान विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। मौके पर उपस्थित लोगों ने पौधों की रक्षा और हरित संतुलन बनाए रखने की "हरित शपथ" ली।

हालांकि, शहर के कई हिस्सों में पहले लगाए गए पौधों की उचित देखभाल न होने से वे सूख चुके हैं। ऐसे में नागरिकों ने सवाल उठाया है कि क्या इस बार प्रशासन केवल औपचारिकता पूरी कर रहा है, या वाकई में इन कदंब के पौधों को बड़ा होते देखने का इरादा रखता है ? पर्यावरण विशेषज्ञों का कहना है कि वृक्षारोपण जितना जरूरी है, उससे कहीं ज्यादा जरूरी है उनकी नियमित सिंचाई, सुरक्षा और रखरखाव। अगर नगर पालिका ने इस संकल्प को गंभीरता से लिया, तो यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक हरित विरासत साबित हो सकती है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट