पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार घायल, चालक फरार

कोनगांव पुलिस ने मामला दर्ज किया


भिवंडी। कोनगांव थाना क्षेत्र में एक पिकअप वैन ने तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी चालक घटना के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता गिरीश विजय भोंइर (39), निवासी ठाणे, 5 अगस्त की सुबह करीब 11:30 बजे अपनी मोटरसाइकिल एमएच-04 एलजे-4949 से नासिक की ओर जा रहे थे। जब वे पिंपलास स्थित भूमि वर्ल्ड के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही पिकअप एम.एच-04 केयू-3302 ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतनी तेज थी कि गिरीश भोंइर सड़क पर गिर पड़े और उनके कमर व बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके कमर का ऑपरेशन करना पड़ा। आरोपी चालक की पहचान बशीर जैनुद्दीन अंसारी (27) निवासी नेहरू नगर, नवीवस्ती, भिवंडी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि उसने मदद किए बिना मौके से फरार होकर मानवता की सीमा लांघी। कोनगांव पुलिस ने बी एन एस की धारा 281,125(अ) और 125 (ब) तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट