फर्जी आधार-पैन से करोड़ों की जमीन पर डाका, तीन पर केस दर्ज

भिवंडी के नांदकर गांव की कीमती जमीन हड़पने की साजिश, दस्तावेज निकले पूरी तरह नकली।


भिवंडी। शांतिनगर थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपये की जमीन हड़पने के लिए फर्जी आधार और पैन कार्ड बनाकर धोखाधड़ी करने का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4), 336(2), 338, 340(2) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया है।

शिकायतकर्ता अरुण दूधनाथ मिश्रा, निवासी ठाणे, ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी और भाई के नाम पर आरोपियों ने जाली आधार व पैन कार्ड बनवाए और भिवंडी के नांदकर गांव स्थित उनकी कीमती जमीन को हड़पने की कोशिश की। यह जमीन सर्वे नंबर 170, क्षेत्रफल 1.4.90 हेक्टेयर चौ. मी. और सर्वे नंबर 171/8 के कुछ वर्गमीटर में फैली है, जिसकी कीमत लगभग करोड़ रुपये है।पुलिस के मुताबिक, आरोपी शाहीना मोहम्मद अली खान (निवासी मुलुंड), रसुलबी मुसाबली शेख (निवासी अज्ञात) और सनी उर्फ हेमंत सुरेश जाधव (निवासी कल्याण) ने 5 दिसंबर 2024 से 17 फरवरी 2025 के बीच भिवंडी स्थित सहायक दुय्यम निबंधक कार्यालय में इस जमीन की बिक्री कर दी थी। बाद में जांच में सामने आया कि बिक्री के दस्तावेज पूरी तरह से नकली थे।मामले की जांच शांतिनगर पुलिस उप निरीक्षक रविंद्र आव्हाड कर रहे हैं। पुलिस यह भी पड़ताल कर रही है कि फर्जी दस्तावेज तैयार करने और सौदे को अंजाम देने में किन अन्य लोगों की मिलीभगत रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट