गारमेंट की दुकान से लाखों की चोरी

रिपोर्ट -रमेश यादव क्रान्ति कन्नौज

कन्नौज।। पुलिस चौकी के सामने कपड़े की दुकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी। रात के अंधेरे में दुकान से चोर लाखों का माल चोरी कर भाग निकले। दुकान के अंदर से पुलिस ने छेनी और हथौड़ा भी बरामद किया है। कानपुर नगर की बिल्हौर कोतवाल के डुडवा जमौली गांव निवासी पारस मिश्रा पुत्र राज किशोर की सरायमीरा जीटी रोड पर पुलिस चौकी के सामने कपड़ों की दुकान है। शनिवार रात करीब 12 बजे चोरों ने दुकान का शटर तोड़ दिया और दुकान के अंदर रखे करीब दो लाख के रेडीमेट कपड़े व 20 हजार की नगदी पार कर दी। सुबह टूटा शटर देखकर पारस मिश्रा के होश उड़ गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दुकान के अंदर से एक छेनी और एक हथौड़ा बरामद किया।स्थानीय लोगों ने बताया कि रात को दो संदिग्धों को दुकान के पास देखा गया था, लेकिन वह लोग उनका मकसद नहीं समझ सके थे। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। कोतवाल एके सिंह ने बताया कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी दुकान के अंदर से छेनी और हथौड़ा बरामद

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट