रिटायर्ड चिकित्सक की सिर कूंच कर हत्या,पिशोर पुल के नीचे से शव बरामद

वाराणसी। लोहता थाना क्षेत्र के पिशोरपुल के नीचे वरुणा नदी में आज सुबह एक व्यक्ति की लाश मिली। मृतक व्यक्ति के चेहरे कोे बुरी तरह से क्षत-विक्षत कर दोनों हाथ पैर को रस्सी से बांधा कर फेक दिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ सदर अनिल कुमार और लोहता पुलिस ने पहुँचकर लाश को नदी से बाहर निकालवाया। मृतक की पहचान शिवपुर के परमानंदपुर निवासी डॉ. प्रेमचंद्र पटेल (55) के रूप में हुई बाद में पुलिस द्वारा परिजनों को मौके पर बुलाया गया।

परिजनों के अनुसार वो चंदौली जिला  चिकित्सालय के आयुर्वेदिक विभाग से हाल ही में रिटायर्ड होकर बड़ागांव के कविराजपुर में खुद की क्लीनिक चला रहे थे। दो दिन पहले उनकी पत्नी मुंबई अपने मायके चली गई थी।घर पर उनके साथ उनके दो पुत्र और दो पुत्रियां थीं। डॉक्टर प्रेमचंद्र की हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। सीओ सदर अनिल कुमार ने बताया कि लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की तहरीर पर लोहता थाने में केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट