भिवंडी की सड़कों पर ट्रैफिक जाम पर सख्ती

सीसीटीवी से होगी निगरानी, गलत पार्किंग और उल्टी दिशा वालों पर सीधे केस दर्ज


भिवंडी। भिवंडी शहर में बढ़ते ट्रैफिक जाम को काबू में करने के लिए अब पुलिस और मनपा ने मोर्चा खोल दिया है। 25 अगस्त को भिवंडी-निजामपुर मनपा और पुलिस विभाग की संयुक्त बैठक में जाम की पुरानी समस्या से निपटने के लिए कड़े फैसले लिए गए।

बैठक में पुलिस उपायुक्त (वाहतूक) पंकज शिरसाठ ने जानकारी दी कि शहर भर में पहले से 800 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर तुरंत नजर रखी जाएगी। उल्टी दिशा में वाहन चलाने वाले और सड़क किनारे गलत तरीके से गाड़ी पार्क करने वालों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ तो ऐसे चालकों पर सीधे अपराध दर्ज किए जाएंगे। साथ ही पुलिस विभाग ने मनपा से मांग की कि यातायात नियंत्रण के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक वार्डन नियुक्त किए जाएं।

इस दौरान भिवंडी मनपा के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर ने आदेश दिया कि शहर की खराब सड़कों की मरम्मत तत्काल युद्धस्तर पर शुरू की जाए। उन्होंने कहा कि जर्जर सड़कों के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या और बढ़ जाती है, इसलिए मरम्मत को प्राथमिकता दी जाएगी। बैठक में पुलिस उपायुक्त शशिकांत बरोटे,

अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके,उप-आयुक्त (मुख्यालय) विक्रम दराडे, सहायक पुलिस आयुक्त सचिन सांगले, अभियंता जमील पटेल सहित सभी प्रभाग अधिकारी और बांधकाम विभाग के अभियंता मौजूद थे।मनपा और पुलिस की इस संयुक्त रणनीति से उम्मीद जताई जा रही है कि भिवंडी शहर की सालों पुरानी ट्रैफिक समस्या पर काबू पाया जा सकेगा और नागरिकों को राहत मिलेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट