27 लीटर शराब सहित स्कॉर्पियो जप्त, एक तस्कर सहित एक नशेड़ी गिरफ्तार गिरफ्तार

कैमूर-- जिला के चांद थाना प्रशासन द्वारा 27 लीटर शराब सहित स्कॉर्पियो गाड़ी किया गया जप्त, एक तस्कर व ए एक शराब पीने का आरोपी हुआ गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया, की थाना प्रशासन द्वारा शराब व शराबियों सहित अन्य अवैध कार्यों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। जिस क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि तस्कर द्वारा स्कॉर्पियो गाड़ी के माध्यम से उत्तर प्रदेश से बिहार में शराब का परिचालन किया जा रहा है, सूचना की पुष्टि हेतु प्रशासन द्वारा छापेमारी किया गया। गुप्तचर से मिली सूचना के आधार पर जब स्कॉर्पियो गाड़ी क्रमांक सी थी 11 ई 0488 की तलाशी लिया गया तो गाड़ी के अंदर से देसी शराब ब्लू लाइम 27 लीटर बरामद हुआ। जिस जुर्म में शराब सहित स्कॉर्पियो गाड़ी को जप्त किया गया। वही तस्कर अनिल केशरी पिता रामचंद्र केशरी ग्राम- जमालपुर, थाना- चांद, जिला- कैमूर को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना क्षेत्र से नशे की हालत में छोटे लाल बिंद पिता रामपरसन बिंद ग्राम- सेमरा, थाना- सोनहन, जिला- कैमूर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट