सुरियावा में चल रहे हैंड्रम क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे बरेठी ने निगोह को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

सुरियावा ।। निर्धारित 12 ओवर के मैच मे बरेठी ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया, निगोह ने बल्लेबाजी करते हुए 101रन 6 विकेट के नुकसान पर बनाये आशुतोष का 50 रन का सार्वधिक  योगदान रहा, 102 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेठी   ने बल्लेबाजी करते हुए रन बनाये का सार्वधिक  योगदान रहा, 102 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए बरेठी की टीम ने 10 वे ओवर मे ही लक्ष्य को प्राप्त कर लियाबरेठी की ओर से राजाबाबू ने सार्वधिक 42 रन का योगदान दियामैच मे विशिष्ट अतिथि के रुप में  उतर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष वसीम अंसारी  ने कहा कि इस प्रकार की  प्रतियोगिताओं से प्रतिभाएं निखरती है,आपसी सद्भाव भी बढ़ता है, इस अवसर पर मुख्य रूप से छुट्टन हाशमी, सभासद शकील हाशमी,मनोज नारायण ,नौशाद अली,इम्तियाज अली,नवाब, अफसर हाशमी, विनय वर्मा,इश्तियाक,शैलेष सिंह,सैलानी,सिल्लू,मुख्य रुप से उपस्थित रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट