बंद मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी समेत लाखो के सोने के आभूषण उड़ाये

वाराणसी ।। सिगरा थाना क्षेत्र के अन्नपूर्णा नगर कॉलोनी में नगदी समेत लगभग 8 लाख के सोने के आभूषण पर चोरो ने हाथ किया साफ।

बताया जाता है कि विमल त्रिपाठी जो एनजीओ संचालक है। जो अपनी दो लड़कियों के साथ नेपाल पशुपतिनाथ दर्शन के लिए 30 दिसंबर की रात वाराणसी से गए थे।आज जब चौरीचौरा से वापस अपने घर लौटे तो उन्होंने देखा कि मेन गेट पर ताला बंद है पर अंदर के सभी सामान बिखरे पड़े है।घर में नगदी 60000 लगभग  और सोने के गहने जिसकी कीमत लगभग 8 लाख के आसपास रही होगी गायब है। चोरों द्वारा इस्तेमाल किया गया एक चाकू भी मौके से मिला है। जिससे चोरों ने ताला खोला होगा। यही नहीं जब मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि टीवी भी खोलने की कोशिश की गई है लेकिन चोर टीवी ले जाने में असफल रहे। इनका एक लड़का है अंकित त्रिपाठी जो लॉ कर दिल्ली में इंटर्नशिप कर रहा है। सुचना पर पहुँची पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट