दुकान मे घुसकर सर्राफ को गोली मारी

देवरिया ।। मालवीय रोड की आर्य समाज गली में शुक्रवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने सराफा व्यापारी को गोली मार दी। बदमाशों ने ताबड़तोड़ कई फायरिंग की। दो गोली व्यापारी के पेट और गर्दन के पास लगी। हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर रेफर कर दिया और वहां से डॉक्टरों ने लखनऊ भेज दिया। हमले के बाद बदमाश दुकान में रखा आभूषण लेकर पैदल ही भागने लगे पर जब लोगों ने पीछा किया तो थैला छोड़कर भाग निकले।

रौनियारी मोहल्ले के रोशन उर्फ बन्नू वर्मा (30) सराफा के बड़े कारोबारी हैं। शुक्रवार की शाम पौने सात बजे एक बाइक पर तीन बदमाश उनकी दुकान पर पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक बदमाश गोली चला रहा था तो दूसरा दुकान में रखे आभूषण समेट रहा था। गोली की आवास सुन लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। इस बीच बदमाश आभूषण थैले में भरकर पैदल ही भागने लगे। जब लोगों ने उनका पीछा किया तो वे हवाई फायरिंग करने लगे। मालगोदाम के पास जब लोगों ने पथराव किया तो वे आभूषण का थैला छोड़कर कसया रोड की तरफ भाग निकले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट