मंडली अस्पताल में मरीज लेकर आए भीड़ का हंगामा 108 एंबुलेंस चालक को थप्पड़ मारे व मोबाइल छीने

मिर्जापुर ।। शहर कोतवाली क्षेत्र के स्थानीय मंडलीय अस्पताल में शुक्रवार की देर रात उस समय अजीबोगरीब स्थिति देखने को मिली जब कटरा कोतवाल भुवनेश्वर पांडे वह शहर कोतवाल अरुण कुमार यादव फोर्स के साथ मंडलीय अस्पताल में पहुंचे वहां पर किसी अनहोनी की घटना की सूचना पर पूछताछ के लिए गए थे जहां पर उपस्थित चिकित्सक एवं उनके सहयोगी से पूछताछ की जिस पर चिकित्सक के सहयोगीयों ने बताया कि दो दो जो से ज्यादा लोग हो हल्ला करते हुए अस्पताल परिसर में पहुंचे और एक मरीज को 108 नंबर एंबुलेंस से बाहर ले जाने के लिए दबाव डालने लगे जिस पर काफी शोर शराबा हुआ वहीं 108 नंबर का चालक दो इंस्पेक्टर के समक्ष बताया कि भीड़ ने जबरन मरीज को एंबुलेंस में डाल दिया और दबाव डालने लगे कि जल्दी करो और यहां से ले चलो   नहीं तो किसी की खैर नहीं वहीं चालक ने यह भी बताया कि उसको दो थप्पड़ जाने के बाद उसका मोबाइल भी छीन लिए चालक संजय का कहना  था कि वह एक मरीज को तुरंत लाया था और ले जाने में असमर्थ था जिसके चलते भीड़ आग बबूला हो गई हालांकि चालक ने कोई तहरीर लिखित रूप से नहीं दिया है किंतु अस्पताल परिसर में घटना के लोग काफी भयभीत थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट