चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह का विदाई समारोह हुआ सम्पन्न

मीरजापुर । पड़री थाना क्षेत्र के पैड़ापुर चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह का बरकछा चौकी पर स्थानांतरण की खबर सुनकर लोगों में चर्चा का विषय बन गया । जिसे लेकर शुक्रवार की शाम होते होते सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने चौकी पर पहुंचकर चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह का विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया । जहां कार्यक्रम में चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह को माल्यार्पण कर रहे पुलिसकर्मियों व ग्रामीणों की आंखों से आंसू निकल गये। लोगों ने चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के स्थानांतरण की खबर पाकर भौचक्के से रह गए । लोगों का कहना था कि चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह जोकि सरल ,नम्र उदारतापूर्ण स्वभाव से कार्य करने की लोगों द्वारा प्रशंसा की गई । वहीं उपस्थित स्थानीय लोगों द्वारा कहा गया कि चौकी प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह के जाने के बाद पुन: क्षेत्रीय शराब की दुकानों पर प्राय: मेले जैसा लगना प्रारंभ हो जाएगा । जहॉ कि अब तक शांति बना रहता था व शराबी वहॉ खड़े होने में दहशत में रहा करते थे ।इतना ही नहीं बल्कि चौकी प्रभारी के स्थानांतरण से चौकी क्षेत्र में मनबढ़ दबंगों की दबंगई में एक बार फिर से इजाफा होने की संभावना है । चौकी प्रभारी के स्थानांतरण के समय मौके पर पूर्व ग्राम प्रधान चौहानपट्टी संजय दुबे, सिपाही अंगद यादव ,गोपाल यादव, मुन्ना यादव समेत समस्त चौकी स्टॉप व क्षेत्र से गणमान्य लोगों ने क्षेत्र में इतने दिन क्षेत्र में अपनी कर्तव्यनिष्ठा से अमन चैन व शांति बनाए रखने हेतु चौकी प्रभारी की सराहना करते हुए माल्यार्पण करग भावभीनी विदाई दी गई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट