वीरान अवस्था में पड़ा पट्टीनरेन्द्रापुर का जलनिगम पानी का टंकी

जौनपुर ।। सरपतहाँ क्षेत्र के पट्टीनरेन्द्रपुर मे स्थित जल निगम की पानी टंकी आज कई वर्षो से विरानावस्था मे पड़ा हुआ है।प्रधान पति राना सिंह ने कई बार डीएम,तहसीलदार,व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को पानी टंकी को चालू करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिए,परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुआ। टंकी के आसपास तरह -तरह की झाड़ियाँ उग आई है और स्थानीय लोगों के द्वारा अवैध रूप से कब्जा भी किया गया है प्रधान के द्वारा मना करने पर लोगों ने कहा है कि जब पूर्ण रूप से चलने लगेगा तब हम जमीन खाली कर देंगे पानी टंकी के चलने से मार्केट में फैली हुई पाइप फट गई है जिसके चलते मार्केट के सड़कों पर पानी ही पानी नजर आती है पानी टंकी के पाइप का मरम्मत करवाने के लिए सभी प्रशासनिक अधिकारियों के पास प्रार्थना पत्र दिया गया है अभी तक अधिकारियों के कान में जूं तक न रेंगी वहीं दूसरी तरफ बगल में बनी सब्जी मंडी में गौशाला बन गई है आसानी लोग वहीं पर अपना गाय बकरी आदि पालतू जानवर बांधते हैं और वही बगल में बना प्रसूति गृह भी अराजक तत्वों के द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है उसी के बगल में प्राथमिक विद्यालय को भी अतिक्रमण किया हुआ है लोग एक प्रकार से आवासीय ढंग से प्रयोग करते हैं इन सब को मुक्त करने के लिए जोड़ दिया गया तो लोग जोर जबरजस्ती करने लगे। हिंदी समाचार से प्रधान पति से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम पानी टंकी के लिए डीएम एसडीएम तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को और यहां तक कि मुख्यमंत्री को भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट