ठेकेदार और ग्रामीणों के बीच हुई जोरदार झड़प, आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी को किया आग के हवाले

जमीर अंसारी की रिपोर्ट 

सोनभद्र ।। सपा और बसपा के शासन काल मे खनन के घोटाले को लेकर सीबीआई का दुरुपयोग का आरोप झेल रही योगी सरकार में कानून व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। अवैध खनन की राजधानी बन चुके सोनभद्र के कोन थाना इलाके के बरहमोरी बालू साइड पर रास्ते और रोजगार को लेकर आज खनन माफियाओं और ग्रामीणों में जमकर संघर्ष हुआ। जिसमे जहां एक ग्रामीण को पैर में गोली लग गयी इसके बाद भी मौके पर खनन कर्ताओ की धमकी के बावजूद कोई कार्यवाही होती न देख ग्रामीणों ने खुद मोर्चा खोल दिया।इस दौरान कई आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया।

आपको बता दें कि कोन थाना इलाके के बरहमोरी बालू साइड पर हर्रा के ग्रामीणों और ठेकेदार के बीच रास्ते और स्थानीय लोगो के रोजगार को लेकर विवाद चल रहा था जिसमें जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण आज बड़ी घटना सामने आई है। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार की शाम ग्रामीणों के खेत से होकर बालू की गाड़ियों के गुजरने को लेकर स्थानीय ग्रामीणों और खननकर्ताओं में कहासुनी हो चुकी थी। जिसके बाद बुद्धवार की सुबह से ही ग्रामीणों ने अपने खेत से होकर जाने वाले रास्ते को अवरुद्ध कर प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मौके पर पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस भी आगे नहीं बढ़ पा रही थी कि इसी बीच बालू खनन कर्ताओ के कर्मियों व ग्रामीणों में वाद विवाद बढ़ने लगा जिसपर वहां कथित रूप से मौजूद भदोही के भाजपा सांसद वीरेन्द्र सिंह के लड़के प्रताप सिंह व उसके लोगों द्वारा ग्रामीणों को गोली मारने की धमकी दी जाने लगी। जिससे ग्रामीण उत्तेजित हो गये इसी बीच एक स्थानीय ग्रामीण विजय को पैर में गोली मार दी गयी जिसके बाद वहां मौजूद ठेकेदार की गाड़ियों औरएक ट्रक में आग लग गयी। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदारों ने ही गोली चलाई और गाड़ियों में आग लगाई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट