दवा प्रतिनिधियों ने दो दिवसीय हड़ताल संबंधी डीएम को सौंपा ज्ञापन

मिर्जापुर ।। सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के केंद्रीय श्रम संगठनों के आवाहन पर दवा प्रतिनिधियों द्वारा 8 और 9 जनवरी को हड़ताल पर रहने का अपील किया गया है । तथा केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार को जिलाधिकारी द्वारा ज्ञापन सौंपा गया । इसके पूर्व दवा प्रतिनिधियों ने एक बैठक की । जहां अपनी मांगों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और आंदोलन की रूपरेखा भी तैयार की गई । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव ने किया तथा संचालन सचिव हसन अंसारी ने किया । जहां प्रमुख वक्ताओं में संजय यादव ,डीके मिश्रा तथा प्रवीण सहाय तथा अंकुर चौरसिया ने भाग लिया । उसके बाद वारसलीगंज कार्यालय से एक रैली निकाली गई ,जो शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए कलेक्ट्रेट पर समाप्त हुए । रैली का नेतृत्व अरुण श्रीवास्तव ने किया और रैली में विशेष रूप से संजय यादव, हसन अंसारी, प्रदीप, मंजीत, अंकुर, विनोद यादव ,राजेश गुप्ता, प्रतीक, पंकज आदि रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट