बैंककर्मियों ने दो दिवसीय हड़ताल पर बाइक से जुलुस निकाल किया प्रदर्शन

डॉ०साजिद अंसारी की रिपोर्ट

मिर्जापुर ।। अखिल भारतीय बैंक हड़ताल केंद्रीय श्रम संगठनों के दो दिवसीय राष्ट्रीय आवाहन पर जनपद के समस्त बैंकों के कर्मचारी मंगलवार को इलाहाबाद बैंक शाखा डंकिनगंज पर साथी गिरजा शंकर सिंह की अध्यक्षता में केंद्र सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया । जहां सुरेश पांडे ने कहा कि सरकार सार्वजनिक बैंकों से अपना शेयर कम कर पूर्ण रूप से निजी करना तथा ठेकेदारी प्रथा से बैंकों का कार्य करवाना चाहती है । जिसका प्रमाण यह है कि बैंकों में भर्ती बंद चल रही है । बैंकों का विलय बैंक कर्मियों एवं देश की आम जनता के साथ ही धोखा है । सभी बैंककर्मी मोटरसाइकिल से रैली के रूप में स्टेट बैंक ,पीएनबी ,विजया बैंक, आईडीबीआई बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक ,सेंट्रल बैंक, एक्सिस बैंक, यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, बंधन बैंक ,यूको बैंक, इलाहाबाद बैंक विविध बैंकों का भ्रमण करते हुये पुन: इलाहाबाद बैंक शाखा पर एकत्रित होकर सरकार की तुगलकी नीति के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया । जहां मंगलवार की हड़ताल से लगभग 80 से 90 करोड़ का क्लीयरिंग चेक ठप रहा । 9 जनवरी को भी समस्त बैंक पूर्णत: बंद रहेंगे ।जहॉ स्टेट बैंक छोड़कर के निजी बैंक के बैंक सहित सभी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक पूर्णता बंद रहे हैं । अंत में अध्यक्ष ने हड़ताल की पूर्ण सफलता के साथ कर्मचारियों का आवाहन किया कि 9 जनवरी को पुनः इलाहाबाद बैंक डंकिनगंज पर 10 बजे एकत्रित हो कर दो दिवसीय हड़ताल को सफल बनाएं । जहां मुख्य रूप से गिरजाशंकर सिंह, ब्रह्म सिंह, धनंजय राय, जगदीश उपाध्याय, एसएस पांडेय, राजेंद्र, दीपक कुमार, प्रभु नारायण, आशीष मिश्रा, प्रमोद यादव, सुरेंद्र कमालू सोनकर, अवध किशोर राय, जितेंद्र कुमार, श्रीकांत शर्मा, सूबेदार यादव ,राम नारायण सेठ, लक्ष्मीनारायण, मोती लाल यादव, विष्णु केसरवानी ,अखिलेश कुमार, दीपक शुक्ला, घुटूर ,बदरुद्दीन, विमल तिवारी, राजमणि यादव, संजू ,कन्हैया गुप्ता, भरत लाल, संतोष कुमार ,बसंत लाल, राजेश्वर राहुल आदि उपस्थित रहे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट