आवाज़ उठाने पर गाँव के दलित को ग्राम प्रधान ने बंधक बनाकर पीटा

अहरौरा ।। अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलियाचट्टी चौकी अंतर्गत ग्राम सभा पटीहटा में आवास देने के नाम पर दलितों से प्रधान पति राजेश मिश्रा द्वारा धन उगाही किया जा रहा था।इस दौरान दलित युवक प्रदीप हरिजन इसका विरोध करने लगा।प्रधानपति को ये बात नागवार लगा और आवाज उठाने वाले दलित युवक की पिटाई कर दी।ग्रामीणों ने बताया प्रधान पति ने सभी आवास लाभार्थियों से 5से दस हजार रुपया लिये जिसका विरोध प्रदीप ने किया तो उसे पंचायत भवन में बंधक बनाकर मारा गया।जिसके बाद दलित युवको की भीड़ पंचायत भवन का घेराव कर प्रधान पति का विरोध करने लगे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट