पीआरवी 100 को आज 2 साल पूरा होने पर मनोरंजन कक्ष में एक गोष्टी का आयोजन किया गया

मिर्जापुर ।। यूपी-100 के सफलतापूर्वक व सराहनीय दो वर्ष पूर्ण करने के अवसर पर पुलिस लाईन मीरजापुर के मनोरंजन कक्ष में एक गोष्ठी का आयोजन श्रीमान् पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय की अध्यक्षता में किया गया। उक्त आयोजित गोष्ठी में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों, यूपी-100 से सम्बन्धित पुलिसकर्मियों के साथ ही जनपद के प्रबुद्ध नागरिकों, समाजसेवियों को भी आमन्त्रित किया गया था। इस अवसर पर श्री प्रकाश स्वरूप पाण्डेय पुलिस अधीक्षक नगर महोदय द्वारा कार्यक्रम का संचालन करते हुये सर्वप्रथम आगन्तुकों को अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। तत्पश्चात विगत दो वर्षों में यूपी-100 द्वारा किये गये कार्यों का एक संक्षिप्त ब्यौरा प्रेजेन्टेशन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया तथा यूपी-100 से सम्बन्धित डाक्यूमेन्ट्री फिल्म का भी प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगन्तुकों का परिचय प्राप्त किया गया तथा उनसे पुलिस व यूपी-100 से सम्बन्धित उनके अनुभव व सुझाव प्राप्त किये गये। इस दौरान आमन्त्रित लोगों को नारी सुरक्षा, यूपी-100 से सम्बन्धित पम्पलेट भी बाँटे गये तथा यूपी-100 सेवा को और बेहतर बनाये जाने के उद्देश्य से फीडबैक फार्म पर उनके सुझाव भी लिये गये। कार्यक्रम के दौरान लोगों ने खुलकर अपने-अपने सुझाव व अनुभव शेयर किये। कार्यक्रम के अन्त में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आये हुये लोगों को धन्यवाद दिया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विद्यासागर शुक्ला स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजकुमार सिंह वयोवृद्ध समाजसेवी रहे। 

    उक्त कार्यक्रम के अवसर पर श्री सुधीर कुमार क्षेत्राधिकारी नगर सहित समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन, पीआरओ पुलिस अधीक्षक के साथ ही काफी संख्या में सम्मानित नागरिकगण,पत्रकार बन्धु,पुलिसकर्मी उपस्थित रहे। 

शहर या देहात, दिन हो या रात UP-100 है सबके साथ

पिछले वर्ष में यू.पी.100 की द्वारा किये गये कार्यों की एक झलक:

कुल 32 चारपहिया व 20 दोपहिया पीआरवी वाहन हैं जो जनपद के लगभग साढ़े चार हजार कि0मी0 का क्षेत्रफल कवर करते हैं।

कुल प्राप्त इवेन्ट-61320

339 बार जनपदीय पीआरवी को उच्चस्तर से सराहना प्राप्त हुई है। 68 बार शिकायतें प्राप्त हुई हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट