सरकारी डाक्टर के गलत इंजेक्शन के कारण मरीज की मौत

देवरिया ।। गौरीबाजार प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे बुद्धवार के रात्रि मेलगभग 11बजे डाक्टर के गलत इंजेक्शन के लगाने के कारण कैलाशी देबी का मौत हो गया, तथा मौत का सुचना पाते ही डाक्टर ड्यूटी छोड़ कर भाग निकला ।

     गौरीबाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर रात्रि मे कैलाशी देबी पत्नी काशी प्रसाद उम्र 59बर्ष ,ग्राम -हरेराम पुर पोस्ट-गौरीबाजार  की अचानक तबियत खराब होने के कारण  स्वास्थ केंद्र गौरीबाजार  मे भर्ती कराया गया। मौके पर ड्यूटी पर तैनात डा.मनीष सिंह व बिरेन्द़ त्रिपाठी ने मरीज का निरक्षण व परिक्षण करने के बाद इंजेक्शन लगा दिया, इंजेक्शन लगने के कुछ समय बाद मरीज कैलाशी देबी का मौत हो गया ।जैसे ही डा. मनीष सिंह को सुचना मिला कि मरीज मर गई हैं, तो डाक्टर मनीष सिंह  अपना चैंबर छोड़ कर भाग लिये। परिजन का आरोप हैं कि डाक्टर नशे मे धूत होकर  गलत इंजेक्शन के  लगाने से मेरे मरीज की मौत हो गई है । जबकि मौके पर डाक्टर के ड्यूटी आफिस से शराब की बोतल,सिगरेट, नमकीन व आदि आपत्तिजनक  समाग्री मिले ,यहाँ तक कि भागते समय डाक्टर मनीष सिंह ने अपना जूता तक नही पहन पाया हैं ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट