युवा खेल के जरिये उचाईयों को हासिल करने की सोच विकसित करें - डॉ0 सी0पी0 सिंह

हरहुआ,वाराणसी ।। युवाओ के लिए खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा है युवा खेल के जरिये ऊंचाइयां हासिल करने की सोच विकसित करें। उक्त बातें नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार के तत्वावधान में युवा मण्डल लक्षीपुर द्वारा आयोजित "युवा सप्ताह"के तहत 'शारीरिक दक्षता दिवस' के अवसर पर स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण कर अपने सम्बोधन में डॉ0 सी0पी0 सिंह ने व्यक्त किया।

अन्य वक्ताओं में त्रिवेणी सिंह , के0 एल0 पथिक ,मधुवन यादव ,गोविन्द सिंह पटेल ,मन्नू लाल ,विमलेश श्रीवास्तव ,सविता सिंह ,मोनी देवी व् विनय कुमार  ज्योति दुबे व् नीतू गौंड ने विचार व्यक्त किया और पुरष्कार प्रदान किया।

 आयोजित खेलकूद टूर्नामेंट में युवा मण्डल बरेमा , खण्डा,भटौली ,गोसाईपुर ,रामेश्वर ,पचवार ,भुइली ,हाथी व् बरनी के  ने  दौड़ ,कबड्डी ,खो-खो व् लम्बी कूद में प्रतिभाग किया। अध्यक्षता वयोबृद्ध प्रेमनारायण सिंह ने सञ्चालन छोटेलाल व् अतिथियों का स्वागत मोनी व् विनय कुमार ने किया।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट