ईस्काँन समूह की ओर से 20 जनवरी को पालघर में भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा एवं खिचड़ी महोत्सव

पालघर.। इंटरनेशनल सोसायटी फाँर कृष्णा कांसीऊशनेस (ईस्काँन) फाऊंडर आचार्य ए.सी. भक्ति वेदांत स्वामी श्रील प्रभुपाद के अनुकंपा से ईस्काँन समूह पालघर द्वारा आगामी 20 जनवरी को जिला मुख्यालय पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भगवान श्री जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा एवं लजीज खिचड़ी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

आयोजन के संबंध में मीडिया में जानकारी साझा करते समूह के मीडिया प्रभारी एवं श्री हरे कृष्ण के परम अनुआई ठाकुर मंगलसिंह ने बताया है कि 20 जनवरी रविवार को जिला मुख्यालय पर होने वाली ईस्काँन समूह की भगवान श्री जगन्नाथ की रथयात्रा सायं 4बजे से7 बजे के बीच रथ मार्ग कमला पार्क से माहिम रोड होते हुए हुतात्मा चौक से आगे पहले रेलवे स्टेशन फिर से कांग्रेस भवन के ग्राऊण्ड में पहुचेगी।

समूचे जिले में मिड डे मिल की सप्लाई बदस्तुर जारी रखने वाली ईस्काँन समूह पालघर की तरफ से आयोजित भव्य कार्यक्रम मिड डे मिल डायरेक्टर राधाकृष्ण प्रभु गिरगांव चौपाटी गोपीनाथ मंदिर के सौजन्य से संपन्न किया जा रहा है।

इस अवसर पर महामुनियों की ओर से प्रदर्पणी,प्रवचन, नाटिका "भक्त पुंडलिक" का मंचन होगा। वहीं कांग्रेस भवन में सायं 7बजे से 9बजे तक लजीज 6प्रकार की सवादिष्ठ खिचड़ी इस बार खिचड़ी महोत्सव की बानगी बनने वाली है। कार्यक्रम में जिले समेत मुंबई एवं पड़ोसी राज्य गुजरात से भी तमाम स्नेही समाज एवं श्री हरेकृष्ण भक्तवत्सल एवं धर्म प्रेमी लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट