भटनी और लार मे बनेगे अंत्येष्टि स्थल

देवरिया। जिले की दो निकायों में साढ़े 57 लाख रुपये से नए अंत्येष्टि स्थल का निर्माण होगा। शासन ने इसकी मंजूरी देते हुए शीघ्र उपयुक्त जमीन की तलाश कर निर्माण शुरू कराने का निर्देश दिया है। भटनी और लार नगर पंचायत में बनने वाले नए अंत्येष्टि स्थल पर चबूतरा के अलावा शेड, शौचालय, पेयजल सहित अन्य जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

जिले के अधिकांश निकायों में शवों के अंतिम संस्कार के लिए कोई सुविधा नहीं है। लिहाजा लोग शव लेकर लंबी दूरी तय करते हुए सरयू, राप्ती, छोटी गंडक नदी के तटों पर जाने को विवश होते हैं। अत्यधिक दूरी होने से जहां उन्हें वाहन, समय, श्रम का अतिरिक्त खर्च करना पड़ता है, वहीं नदी तटों का विकास न होने से दुश्वारियां भी झेलनी पड़ती हैं। वित्तीय वर्ष 2018-19 के लिए शासन ने चुनिंदा शहरी क्षेत्रों में नए अंत्येष्टि स्थल विकसित करने का फैसला लिया है। इसके लिए पूरे प्रदेश से 46 निकायों का चयन हुआ है, जिसमें देवरिया की दो निकाय शामिल हैं। भटनी और लार नगर पंचायत में अंत्येष्टि स्थल निर्माण के लिए शासन ने तकरीबन साढ़े 57 लाख की धनराशि स्वीकृत की है। दोनों निकायों में एक समान 28.79 लाख रुपये खर्च होंगे। इस धनराशि से नए अंत्येष्टि स्थल को विकसित किया जाएगा। वहां शेड, चबूतरा, शौचालय, रात्रि प्रकाश, संपर्क मार्ग जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। विशेष सचिव अनिल वाजपेयी की ओर से जारी पत्र में संबंधित अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि वह शीघ्र ही जमीन का चयन कर निर्माण को आरंभ करा दें, जिससे जल्द से जल्द कार्य पूरा हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट