जमुई जिला में सामूहिक अवकाश की घोषणा वापस की गई

बिहार से मनोज कुमार की रिपोर्ट

बिहार ।। जमुई जिला के अंतर्गत ग्रामीण विकास सेवा संघ द्वारा विभाग से आश्वासन मिलने के बाद आज दिनांक 7 फरवरी 2019 को सामूहिक अवकाश वापसी की घोषणा की गई। इसके साथ ही जमुई जिला के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जिला पदाधिकारी जमुई के समक्ष उपस्थित होकर योगदान कर लिए है ।1 फरवरी 2019 से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी संघ के आवाहन पर सामूहिक अवकाश पर थे।जिसके कारण प्रखंड के सारे कार्य ठप पड़ गए थे ।आज योगदान करते ही सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने कार्यों में जुट गए हैं ।तथा सामूहिक अवकाश के दिनों पर लंबित सारे कार्यों को शीघ्र पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किए। जिला पदाधिकारी जमुई द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के योगदान करने पर प्रसन्नता जाहिर की। तथा आदेश दिया कि लंबित सारे कार्यों को शीघ्र पूरा करने में जुट जाए चुनाव से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देते हुए लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट