*आतंकी हमले के विरोध में पिंडरा में कैंडल मार्च निकाला गया*

*आतंकी हमले के विरोध में पिंडरा में कैंडल मार्च निकाला गया*

वाराणसी पिंडरा

आतंकी हमले के विरोध में आज पिंडरा बाजार के पटेल आरा मसीन पर युवा नेता उमेश कुमार जायसवाल  के नेतृत्व में सभी लोग इकट्ठा हुए,आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हमले का एक सुर में विरोध किया गया, कड़े शब्दों में निंदा किया गया।साथ ही सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।तत्पश्चात शहीद  वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।  और कैंडल मार्च निकाला गया इसमे वीरेंदर पटेल,आनंद पटेल सुभाष पटेल मदन कनौजिया शैलेन्द्र पटेल ,सुभाष राजभर,अनिल यादव जितेन्द्र पटेल,शिव जायसवाल, रवि पटेल,कमलेश कनौजिया,संजय विश्वकर्मा,अरुण आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट