*आतंकी हमले के विरोध में कल कुआर बाजार बंद रहेगा*

*आतंकी हमले के विरोध में कल कुआर बाजार बंद रहेगा*

वाराणसी आतंकी हमले के विरोध में आज कुआर बाज़ार में ग्रामप्रधान संजय जायसवाल के आवास पर सभी व्यवसाई इकट्ठा हुए,आतंकवादियों द्वारा किये गए कायराना हमले का एक सुर में विरोध किया गया, कड़े शब्दों में निंदा किया गया।साथ ही सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई।तत्पश्चात शहीद  वीर सपूतों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। शोक में कल बाज़ार बंद रखने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।बैठक में मुख्य रूप से ग्रामप्रधान के साथ नंदलाल गुप्ता, गोपाल गुप्ता, विक्की जायसवाल, राकेश सिंह,अंकित मोदनवाल, संजय गुड्डू, मनोज गुड्डू आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट