*पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हडताल में शामिल तीन शिक्षकों को खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ ने दी नोटिस।*



*हरहुआ।वाराणसी- खण्ड शिक्षा अधिकारी हरहुआ डी पी सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग में शामिल होकर हडताल करने के मामले में  तीन शिक्षकों को नोटिस देकर सात दिन के अन्दर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया है।

 दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही व् बेसिक शिक्षा परिषदअध्यापक सेवा नियमावली के विपरीत कार्य करना बताया  गया।  शिक्षक संजीव कुमार सिंह जैपार प्रशांत सिंह बेदी व् रंजना त्रिपाठी मधईपुर को दी गयी नोटिस में कहा गया है कि यदि  एक सप्ताह में स्पष्टीकरण नही दिया गया तो कार्यवाही की जायेगी ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट