पहली बीबी के रहते दूसरी बीबी को रखना पड़ा भारी

मिर्जामुराद - गौर गांव निवासी इमरान खान को पहली बीबी के रहते दूसरी को रखना भारी पड़ गया दूसरी ने कराया मुकदमा। जानकारी के अनुसार गौर गांव निवासी उक्त युवक पहले से सादी सुदा था इसी बिच रोहनिया थाना क्षेत्र के आहोपुर निवासिनी एक शिक्षिका से कुछ वर्ष पहले युवक की मुलाकात हुई तो युवती को प्रलोभन देकर अपने को कुँवारा बताकर युवती को अपने जाल में फसाकर मिर्जामुराद में ही एक किराये का कमरा लेकर रहने लगा इसी बिच युवती को मालूम हुवा की युवक शादी शुदा है जब इस बावत युवती ने एतराज शुरू किया तो युवक उसके साथ मारपीट और उत्पीड़न शुरू कर दिया युवती ने बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहाँ गुहार लगाई तो मिर्जामुराद थाने में युवती के तहरीर पर धारा 147,323,504,506,494,313, 498 ए के तहत कथित पति इमरान समेत 6 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवती का कोर्ट में बयान कराने के बाद सीओ बड़ागाँव प्रीति त्रिपाठी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक वैभव सिंह एसआई बृजेश सिंह व टीम के साथ युवक को थाने गेट के सामने बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ अन्य अभियुक्तों की तलास में जुटी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट