सावधानी यदि आप बारात जाने की सोच रहे तो सोच समझ कर निकले

संवाददाता राजकुमार उपाध्याय

मीरजापुर - हलिया थाना क्षेत्र के मंगलवार को ड्रमंडगंज बाजार के देवघाट रोड से लालचंद केसरी के बेटे रितेश केसरी की बारात बरौधा बाजार गयी थी।महिलाएँ भी नजदीक होने के कारण बारात करने बरौधा चली गयी थीं ।चोरो ने खाली घर पा कर घर के पीछे से शौचालय चढ़कर ऊपर वाले कमरे में पहुँचकर रिश्तेदारों के बैग व अटैची खंगाल डाले।बारात जब वापस आती तो घर के लोगों ने देखा कि ऊपर के कमरे का दरवाजा खुलासा है और सारे बैग व अटैची बिखरे हुए है ।बारात मालिक लालचंद केसरी को इसकी सूचना दी गयी।लालचंद केसरी ने बताया कि उसे कमरे में रिश्तेदारों के ही सामान्य थे जिसमें से टकरा गंगापार के लालचंद केसरी के साढू के बैग में रखा 11000 रूपये चोर उठा ले गये।लालचंद ने इसकी सूचना पुलिस चौकी पर देना उचित नहीं समझा ।लालचंद के साढू कटरा गंगापार निवासी शिवसागर केशरी ने भी घरवालो द्वारा डाट पडने के भय से पुलिस को सूचना नहीं देने की बात कही ।लालचंद और शिवसागर केशरी का कहना है कि पुलिस कुछ कर तो नहीं पायेगी उल्टा पीड़ित से ही पूछताछ करेगी।ड्रमंडगंज पुलिस चौकी के नये प्रभारी संजय सिंह के पदभार ग्रहण करने के चौथे दिन ही चोरो ने अपने इरादे जाहिर कर दिये। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट