तीर्थ धाम क्षेत्र के कुटी तारा मंदिर रामेश्वर पर हुआ अघोर भजन कीर्तन

वाराणसी /रामेश्वर । तीर्थ धाम क्षेत्र के 'रामेश्वर श्मशान बाबा' के समीप "क्रीं कुटी तारा मंदिर" परिसर में अखण्ड धूनी चेतन का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ।उसके  उपलक्ष्य में 24 घण्टे अघोर भजन कीर्तन हुआ। दोपहर में 'अखण्ड धूनी चेतन 'प्रज्वलित हुआ। भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ी। दूर-दराज से आए भक्तों ने मन्दिर भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया व महंत विनोद कुमार तिवारी से आशीर्वाद  लिया। मंदिर के महंत ने बताया कि- इस माँ तारा मंदिर का निर्माण जनता के हित और दीन दुखियों की सेवा हेतु किया गया है। भूखे को भोजन ,प्यासे को जल और बेसहारों को सहारा और सेवा मिलेगी। प्रमुख सेवक राजकुमार, सुबास बिश्वकर्मा,परमानन्द, श्यामबाबू,सीजई चौधरी ने भक्तजनों ने सेवा की। स्थानीय सेवक त्रिभुवन पांडेय,'झाम गुरु', स्वामीनाथ यादव,चतुर चौधरी ,कालीचरण मौर्य,रघुपति तिवारी,  कल्लू यादव सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट