फाइलेरिया बीमारी के उन्मूलन के लिए सभी अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाएं

वाराणसी,हरहुआ । राष्ट्रिय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 'आई डी ए कार्यक्रम' का पीएचसी हरहुआ पर ब्लाक प्रमुख हरहुआ डॉ0 अशोक पटेल ने स्वयं दवा खाकर फीता काटकर शुभारम्भ की। अपने सम्बोधन में कहा कि -फाइलेरिया उन्मूलन में दवा स्वयं खाएं और परिवार सहित पड़ोसियों को भी खाने के लिए प्रेरित कर उन्हें स्वस्थ रखने में सहयोग सभी करें।यह अभियान जनअभियान से ही लक्ष्य को प्राप्त होगा।

प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ0 आर0 के0 सिंह को हरहुआ प्रमुख ने अपने हाथ से दवा खिलाया।श्री सिंह ने कहा माइक्रो फाइलेरिया की दो वर्षो में एक -एक डोज लेकर पूरी तरह रोका जा सकेगा।स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी हरिबंश यादव ने बताया -यह राष्ट्रिय ट्रिपल ड्रग सिस्टम "आई डी ए" लागु किया गया है। तीनो दवाएं (आइवरमेक्तिन,डी इ सी व् एल्बेंडाजोल) एक साथ खिलाई जायेगी। जिसके लिए 148 बूथ एवम् 130 टीमें  बनाई गई हैं जो 21 फ़रवरी से घर घर जाकर खिलाएंगे। ड्रॉ0 नन्द आसरे ने फाइलेरिया रोग के दुष्परिणाम की जानकारी दी। उद्घाटन अवसर पर डॉ0 राजकुमार ,नेत्र चिकित्सक नरेंद्र कुशवाहा, बसन्त लाल श्रीवास्तव,राधेश्याम फार्मासिस्ट, गिरीशचन्द्र मिश्र ,अन्नू सोनकर व् प्रशिक्षु ए एन एम् सहित अस्पताल कर्मचारी व् ग्रामप्रधान उपस्थित रहे।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट