प्रधान संघ हरहुआ ने निकाला विजय जुलूस व तिरंगा यात्रा

हरहुआ ।। बुधवार को शाम 5 बजे पूर्व ग्राम प्रधान संघ हरहुआ  अध्यक्ष मधुवन यादव के नेतृत्व में भारतीय सेना द्वारा पुलवामा में शहीद भारतीय जवानों को पाकिस्तान के आतंकियों द्वारा धोखे से मारे जाने पर हमारी भारतीय सेना ने सिर्फ 12 दिन के भीतर पाकिस्तान के अंदर घुसकर 350 आतंकवादियों को मार गिराया ।इसकी खुशी में भारतीय सेना के विजय होने पर  विजय जुलूस निकाला गया।  विजय जुलूस चक्का , बेरवा ,भटौली ,औसानपुर से वापस पंचायत भवन पहुंची। जहाँ पर वक्ताओं ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।विजय जुलुस में प्रमुख रूप से गोविन्द सिंह अघ्यक्ष ग्राम प्रधान संघ,दिलीप राम , गुलाब प्रजापति,जिउत ,हरिओम,कमलेश ,रामसिंह ,विनोद पटेल , नत्थू यादव, राजकुमार,सुभाष चन्द्र मौर्य,अच्छेलाल , भैयालाल ,नन्दलाल रामदेव सहित कई ग्रामप्रधान शामिल रहे। बन्देमातरम् के उदघोष से वीर जवानों के हौसले की आफजाई की गई।पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाये।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट