राष्ट्रिय युवा संसद उत्सव प्रसारण को देखने उमड़ी भीड़

वाराणसी ।। रामेश्वर वाराणसी से- राष्ट्रिय युवा संसद उत्सव के अवसर पर प्रधानमन्त्री के सम्बोधन को डी डी दूरदर्शन पर सजीव प्रसारण को देखने वालों की भीड़ रामेश्वर ,बरेमा सहित युवा मण्डलों द्वारापंचायत भवन, स्कुल ,मन्दिरों पर भीड़ जुटी रही। राष्ट्र निर्माण में युवाओं की ताकत और देश में जवानो के शौर्य व् बहादुरी सहित देश के भविष्य बच्चों को परीक्षा में सफलता के शूक्ष्म आयामों पर विचार व्यक्त करते हुए राष्ट्रिय एकता व् अखण्डता का गुणगान किया। माँ भारती व् देश प्रेम का जज्बा युवाओं में हिलोरे लेने लगा। युवा मण्डल रामेश्वर ,बरेमा ,भटौली ,हरिहरपुर ,खेवली ,खण्डा ,पचवार ,भिटकुरि समेत कई युवा मण्डलों ने जगह जगह दूरदर्शन से प्रदर्शन की व्यवस्था किया। रामेश्वर में विशाल ,मोनी गुप्ता ,विनय कुमार ,रंजीत तिवारी व् कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने विशेष व्यवस्था की।


रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट