
उड्डाणपुल पर ट्रक पलटे से चालक ,क्लिनर जखमी, कोई हताहत नहीं ।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Mar 06, 2019
- 425 views
भिवंडी । शहर के स्व.राजीव गांधी उड्डाण पुलपर कार चालक द्वारा कट मारने से ट्रक चालक का ट्रक अनियंत्रित होने के कारण उड्डाणपुल पर सुरक्षा दीवार पर ट्रक पलटी होने की घटना घटित हुई है।उक्त सडक दुर्घटना में चालक व क्लिनर दोनों जखमी हो गए हैं उन्हें उपचार हेतु सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस सडक दुर्घटना के बाद उड्डाणपुल पर यातायात बाधित हो गई इसलिए यातायात पुलिस ने उड्डाणपुल पर यातायात कुछ समय तक बंद कर दिया था। ज्ञात हो कि कोम भरे ट्रक को एसटी स्थानक के सामने मारुती कार चालक ने कट मार दिया थाजिसकारण ट्रक पलटी हो गया। परंतु संयोगवश वह उड्डाणपुल की सुरक्षा दीवार पर अटक गया जिससे ट्रक नीचे नहीं गिरा जिससे बडी दुर्घटना टली। उक्त सडक दुर्घटना में चालक,क्लिनर जखमी हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु स्व. इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
रिपोर्टर